यीशु मसीह की प्रार्थना
हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है;
तेरा नाम पवित्र माना जाए,
तेरा राज्य आए,
तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो।
हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे
जिस प्रकार हम ने अपने अपराधियों को क्षमा किया है,
वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर।
और हमें परीक्षा के माध्यम से न ले जाओ एवं सभी बुराइयों से मुक्त करो तेरा स्वर्गीय राज्य है,
प्रारंभ से जो तेरी शक्ति और महिमा है,
अभी और हमेशा के लिए बनी रहे।
मैरी मैडेलीन की प्रार्थना
शुरुआत में वहाँ रोशनी थी
और वह रोशनी परमेश्वर के साथ थी
और वह रोशनी परमेश्वर की थी
और वह रोशनी मनुष्यों के घरों में आई
और अंधेरा इसको खा नहीं पाया।
आमीन